स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। इसकी वजह है कि उन्होंने बीते दिन ही महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर विवादित टिप्पणी की, जिसके बाद बवाल खड़ा हो गया। इस पर अब कॉमेडियन का पहला रिएक्शन सामने आया है।
कुनाल कामरा की पहली प्रतिक्रिया :
स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा अपने बयानों के लिए वजह से चर्चा में बने रहते हैं। जिसकी वजह से वो एक बार फिर से विवादों में घिर गए हैं। उन्होंने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर बीते दिन ही विवादित टिप्पणी की, जिसके बाद भारी बवाल खड़ा हो गया। कॉमेडियन ने ना केवल एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी की बल्कि उन्होंने शिवसेना और बीजेपी पर भी तंज कसा।
इसके बाद राजनीतिक गलियारे में मुद्दा गरम सा हो गया। एक के बाद लोग रिएक्शन देने लगे। जहां शिव सैनिकों ने तोड़फोड़ की और कार्रवाई की मांग की तो वहीं विपक्ष के नेताओं ने कामरा की बात पर सहमति जताई। इस बवाल के बीच कुणाल कामरा का पहला रिएक्शन सामने आया है। आपको बता दे कि कॉमेडियन ने माफी मांगने से इनकार कर दिया है।
कॉमेडियन कुणाल कामरा ने सोशल मीडिया पर लंबी चौड़ी पोस्ट शेयर की है। उन्होंने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सवाल उठाते हुए मीडिया पर गुस्सा निकालते हुए कहा कि मीडिया को याद रखना चाहिए कि भारत में प्रेस की आजादी 159वें स्थान पर है। वो आगे कहते हैं कि वो इस भीड़ से डरने वाले नहीं हैं और ना ही छुपने वाले हैं। उन्होंने कहा कि वो बिस्तर के नीचे छुपकर इस विवाद के खत्म होने का इंतजार नहीं करेंगे।
इतना ही नहीं, कुणाल कामरा ने आगे कहा कि वो पुलिस और कोर्ट के साथ सहयोग करेंगे। कॉमेडियन ने आगे सवाल उठाते हुए कहा कि क्या कानून उन लोगों के खिलाफ भी निष्पक्ष और समान रूप से लागू होगा, जिन्होंने मजाक से नाराज होकर तोड़फोड़ को सही ठहराया है? उन्होंने बीएमसी पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि क्या बीएमसी के उन अनिर्वाचित सदस्यों के खिलाफ, जो बिना नोटिस के आज हेबिटेट में पहुंचे और जगह को हथौड़ों से तोड़ दिया ?
कुणाल कामरा बोले- ‘अगला शो एलफिंस्टन ब्रिज पर करेंगे’
कुणाल कामरा ने स्टूडियो में तोड़फोड़ की निंदा की और कहा कि वो अपना अगला शो एलफिंस्टन ब्रिज पर करेंगे। उन्होंने कहा कि एक मनोरंजन स्थल केवल एक मंच है। हेबिटेट या कोई अन्य स्थल उनकी कॉमेडी के लिए जिम्मेदार नहीं है और ना ही उस पर नियंत्रण है।
उन्होंने राजनीतिक पार्टी का कॉमेडियन की बातों के विरोध की तुलना पलटे हुए टमाटर के ट्रक से की और कहा कि किसी राजनीतिक पार्टी का एक कॉमेडियन के शब्दों के लिए एक स्थल पर हमला करना उतना ही बेतुका है, जितना कि टमाटर ले जा रहे ट्रक को पलट देना क्योंकि उनको परोसा हुआ बटर चिकन पसंद नहीं आया।
कामरा ने आगे मजाकिया अंदाज में कहा कि शायद उनका अगला शो एलफिंस्टन ब्रिज या मुंबई की किसी अन्य ढांचे पर होगा, जिसे लेकर वो कहते हैं कि ये जल्दी से तोड़ने की जरूरत है।
क्या दिया था विवादित बयान ?
अगर कुणाल कामरा के विवादित बयान की बात की जाए तो उन्होंने अपने कॉमेडी शो ‘नया भारत’ में एकनाथ शिंदे पर व्यंगात्मक गीत के जरिए निशाना साधा था। उन्होंने गाने में 2022 में शिवसेना में विभाजन और शिंदे की बगावत का जिक्र करते हुए उन्हें ‘गद्दार’ तक कह दिया। अब इस टिप्पणी के बाद महाराष्ट्र में बवाल मच गया। शिवसैनिक एक्टिव हो गए और उनके स्टूडियो तक में तोड़फोड़ कर डाली। शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने कुणाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।