HOME

google-news

FOLLOW

JOIN

FOLLOW

Automobile

मारुति ने डिजायर के दमदार स्पेशल एडिशन का चुपके से कर दिया शोकेस, जानिए पूरी डिटेल्स

हाल ही मे मारुति ने ऑटो एक्सपो 2025 में अपनी 7 (सात ) कारों के स्पेशल एडिशन को शोकेस किया है। जिसमे मारुति सुजुकी डिजायर का अर्बन लक्स एडिशन (Urban Luxe edition) भी शामिल किया गया है।

बता दे कि इन कारों मे ज्यादातर बदलाव बाहरी हिस्सों में किए गए है | जिसमे मारुति सुजुकी डिजायर का अर्बन लक्स एडिशन (Urban Luxe edition) भी शामिल किया गया है। नए वेरिएन्ट क्रोम का उपयोग किया गया है |

आइये एक नजर डालते है डिजायर के नए फीचर्स , लुक और कीमत पर –

धांसू फीचर्स से लैस –

फीचर्स के तौर पर मारुति डिजायर में 9-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, वायरलेस फोन चार्जर, क्रूज कंट्रोल और सिंगल-पेन सनरूफ भी दिया गया है। नई मारुति डिजायर भारतीय ग्राहकों के बीच कुल 7 कलर ऑप्शन में मौजूद है। मार्केट में नई डिजायर का मुकाबला होंडा अमेज, हुंडई ऑरा और टाटा टिगोर जैसी सेडान से होता है।

कार का पावरट्रेन-

अगर पावरट्रेन की बात करें तो डिजाइर में कंपनी ने 1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है जो 81.58bhp की अधिकतम पावर और 111.7Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बता दें कि मारुति डिजायर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.79 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 10.14 लाख रुपये तक जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related Latest News

Leave a Comment

google-news
Plugin developed by ProSEOBlogger