HOME

google-news

FOLLOW

JOIN

FOLLOW

Lifestyle

महाकुंभ 2025 हादसा भगदड़ में लोगों की गई जान ? पूरी ताकत झोंकने के बाद भी हादसा

mahakumbh 2025

मौनी अमावस्या से पहले संगम नोज पर प्रयागराज महाकुंभ मेला 2025 में मची भगदड़ की घटना के बाद से पूरे प्रदेश का प्रशासन अलर्ट मोड पर है। प्रयागराज की ज्यादातर सीमाओं को सील कर दिया गया है ,लेकिन अभी तक प्रशासन ये नहीं बता सका है कि संगम हादसे में कितने लोगों की मौत हुई है और कितने घायल हुए हैं ? कमिश्नर ने भगदड़ से पहले श्रद्धालुओं से उठने की अपील की थी | मुख्यमंत्री और पीएम मोदी ने भी हादसे पर संवेदना जताई है |

लखनऊ: मौनी अमावस्या से पहले प्रयागराज महाकुंभ मेला 2025 में देर रात संगम पर हादसा हो गया। यहां भारी भीड़ में भगदड़ मच गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए और वहीं कुछ मौतों की भी खबर है। प्रशासन की तरफ से अभी मौतों पर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। चौंकाने वाली बात ये है कि हादसे के 12 घंटे से ज्यादा बीत जाने के बाद भी अभी तक हताहत लोगों की संख्या नहीं बताई जा सकी है।

सोशल मीडिया पर पीड़ितों के तमाम बयान लोग शेयर कर रहे हैं। इन्हीं में से एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है, जो कह रहा है, “हम 7 आदमी हैं, 9 आदमी थे, दो आदमी मर गया वह कहता है कि 112 पर फोन किया, कोई नहीं उठाया। 100 पर किया कोई नहीं उठाया। बॉडी वहीं पर है। पुलिस थी, कोई बोला ही नहीं, बोला- आगे बढ़ो, बढ़ो, बढ़ो ।” यह हृदयविदारक तस्वीर देखकर आज हर कोई स्तब्ध है।

संगम नोज पर इतनी भीड़ पहुंची कैसे ?

यह दावा किया गया था कि महाकुंभ 2025 को सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने के लिए सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस, कुम्भ मेला पुलिस, एनएसजी, एटीएस, एनडीआरएफ, और अन्य पैरामिलिट्री फोर्सेज ने सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए लगातार मॉक ड्रिल का अभ्यास कर रहे हैं। जाहिर है सभी टीमें और पुलिस फोर्स जानती थीं कि करोड़ों लोगों की भीड़ सबसे ज्यादा संगम स्नान के लिए संगम नोज की तरफ ही आएगी।

आपको बता दें कि संगम नोज एक ऐसी जगह है। जहां से वापस लौटना होता है। मौनी अमावस्या कुंभ का सबसे बड़ा स्नान माना जाता है। इसका पौराणिक महत्व है। ऐसे में ये अंदाजा क्यों नहीं लगाया गया कि कई ऐसे भी लोग होंगे जो देर रात ही संगम पर पहुंच जाएंगे और वह मौनी अमावस्या के मुहूर्त पर स्नान करने का इंतजार वहीं करेंगे।

यह दावा किया गया था कि महाकुंभ 2025 को सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने के लिए सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस, कुम्भ मेला पुलिस, एनएसजी, एटीएस, एनडीआरएफ, और अन्य पैरामिलिट्री फोर्सेज ने सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए लगातार मॉक ड्रिल का अभ्यास कर रहे हैं। जाहिर है सभी टीमें और पुलिस फोर्स जानती थीं कि करोड़ों लोगों की भीड़ सबसे ज्यादा संगम स्नान के लिए संगम नोज की तरफ ही आएगी।

आपको बता दें कि संगम नोज एक ऐसी जगह है। जहां से वापस लौटना होता है। मौनी अमावस्या कुंभ का सबसे बड़ा स्नान माना जाता है। इसका पौराणिक महत्व है। ऐसे में ये अंदाजा क्यों नहीं लगाया गया कि कई ऐसे भी लोग होंगे जो देर रात ही संगम पर पहुंच जाएंगे और वह मौनी अमावस्या के मुहूर्त पर स्नान करने का इंतजार वहीं करेंगे।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। ये वीडियो है मेला क्षेत्र के कमिश्नर विजय विश्वास पंत का। ये भगदड़ से पहले का वीडियो बताया जा रहा है। इसमें कमिश्नर साहब हाथ में माइक लेकर लोगों से अपील कर रहे हैं कि यहां लेटे रहने से फायदा नहीं है। उठिए स्नान कीजिए। यहां बहुत से लोग अभी आएंगे भगदड़ मचने की संभावना है। आप पहले से आ गए हैं, आपको अब अमृत स्नान कर लेना चाहिए। उठकर स्नान कर लें।

बताया जाता है कि कमिश्नर साहब की अपील के बावजूद लोग वहां से नहीं हटे। संगम नोज पर ही कई लोग लेटे हुए थे। रात एक से डेढ़ बजे अचानक दबाव बढ़ा और भगदड़ मच गई।

श्रद्धालु मे कितने घायल हुए, कितनों की मौत ?

हादसे के बाद से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद मोर्चा संभाले हुए हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील भी की है कि संगम पर भीड़ का दबाव काफी ज्यादा है , मेला क्षेत्र में भीड़ को देखते हुए जो भी श्रद्धालु जहां हैं, वह वहीं पास के गंगा घाट पर स्नान कर ले। मौनी अमावस्या पर स्नान का ही महत्व है। उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह भी सीएम योगी से लगातार संपर्क में हैं। उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना भी जाहिर की है।

कुंभ मेला एसएसपी राजेश द्विवेदी के बयान से ही अंदाजा लगा लीजिए। वह कहते हैं कि कोई भगदड़ नहीं हुई। अधिक भीड़ थी जिसके कारण कुछ श्रद्धालु घायल हो गए। किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। जब उनसे पूछा गया कि हादसे में घायलों और मृतकों की संख्या क्या है इस पर एसएसपी ने कहा कि अभी ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है। जिला पुलिस से इससे बेहतर जानकारी मिल पाएगी। फिलहाल हम यहां की व्यवस्था देख रहे हैं। मेरे पास मृतकों की संख्या की जानकारी नहीं है।

हादसे के बाद ही हम क्यों सचेत होते हैं ?

महाकुंभ की शुरुआत से पहले से ही सरकार की तरफ से दावा किया जा रहा था कि इस बार रिकॉर्ड संख्या में करोड़ों श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाएंगे। खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मौनी अमावस्या से पहले तक ही 10 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। पूरे आयोजन की समाप्ति तक यहां दुनिया के जितने लोग स्नान करेंगे, वो भारत और चीन की जनसंख्या के बाद दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आबादी होगी।

जाहिर है इतनी बड़ी संख्या एक जगह पहुंचेगी तो उस जगह दबाव बढ़ ही जाएगा। अब संगम हादसे के बाद सब एक्टिव हो गए हैं। प्रयागराज में भीड़ का दबाव कम करने के लिए जिले की सीमाएं सील की जा रही हैं। कई मेला स्पेशल ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोकना पड़ा है। हाइवे के हालात ये हैं कि प्रयागराज आने वाले श्रद्धालु वाराणसी और अयोध्या भी दर्शन करने जा रहे हैं।

कई जिलों में लोकल ट्रैफिक के साथ बाहर से आने वाली भीड़ के दबाव में सड़कें जाम हैं। राम मंदिर ट्रस्ट ने तो अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखते हुए अपील तक जारी कर दी है कि जो आसपास के लोग हैं वह कृपया 15 से 20 दिन बाद राम मंदिर दर्शन करने आएं। अब प्रयागराज में हादसा होने के बाद से अलग-अलग जिलों में जिस तरह की तमाम सुरक्षा की जा रही है। बाहर से आने वाली बसों को रोक दिया जा रहा है। वो हादसे से पहले क्यों नहीं देखी गई ?

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related Latest News

Leave a Comment

google-news
Plugin developed by ProSEOBlogger