लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि, ‘खराब निर्माण कार्य, गंदगी, महंगाई, बेरोज़गारी, प्रदूषण और भ्रष्टाचार, आदि जो दिल्ली की जनता देख रही है । उन्होंने कहा कि दिल्ली अब मोदी और केजरीवाल का झूठा प्रचार और पीआर मॉडल नहीं, शीला दीक्षित जी का वही सच्चा विकास मॉडल मांग रही है।’
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक संदेश के माध्यम से लोगों से चुनाव में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने की अपील की थी। आपको बता दे कि अस्वस्थ होने की वजह से राहुल गांधी बुधवार को दिल्ली के सदर बाजार विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित नहीं कर सके थे।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने यह बात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक वीडियो शेयर करते हुए कही, जिसमें महंगाई, बेरोजगारी, प्रदूषण और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को भी उठाया गया था ।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा और कहा कि अब दिल्ली की जनता इन दोनों नेताओं के ‘झूठे प्रचार का मॉडल’ नहीं, बल्कि पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का ‘विकास मॉडल’ की मांग कररही है।
वीडियो में राहुल गांधी यह भी कहते हैं कि , ‘दिल्ली की सच्चाई आपके सामने है। सच्चाई ये है कि लंबे-लंबे भाषण होंगे, केजरीवाल जी भी करेंगे, नरेंद्र मोदी जी भी करेंगे, जैसे प्रचार नरेंद्र मोदीजी करते हैं, एक के बाद एक-एक के बाद एक झूठे वादे, वैसी ही रणनीति केजरीवाल जी की भी है। कोई फर्क नहीं है, जो काम शीला दीक्षित जी ने किया था, वो ना केजरीवाल जी कर सकते हैं, ना बीजेपी कर सकती है, कांग्रेस पार्टी कर पाएगी।’
आपको बताते चले कि इसके अलावा गुरुवार को भी लगातार दूसरे दिन दिल्ली में उनकी रैली रद्द हो गई। दरअसल आज शाम सात बजे उन्हें मुस्तफाबाद में रैली को संबोधित करना था, लेकिन खराब सेहत की वजह से वह प्रचार नहीं कर पाएंगे। पार्टी नेताओं ने बताया कि डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। जिसके चलते वह रैली में शामिल नहीं हो पाएंगे।
Leave a Comment