HOME

google-news

FOLLOW

JOIN

FOLLOW

सैफ अली खान ठीक होने के बाद ऑटो ड्राइवर से मिले हैं जिन्होंने उन्हें टाइम पर अस्पताल पहुंचाया था। और बता दे कि ऑटो ड्राइवर ने उस समय सैफ अली खान से किराये के पैसे भी नहीं लिए थे |

सैफ अली खान मंगलवार को अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए है और घर पर अब आराम कर रहे है | उन पर जब हमला हुआ तब उनका ड्राइवर घर पर नहीं था , इसलिए ऑटो से गए थे | ठीक होने के बाद सैफ अली खान ऑटो ड्राइवर से मिले और शुक्रिया भी कहा |

ऑटो ड्राइवर का नाम भजन सिंह राणा बताया जा रहा है और खबरों के मुताबिक सैफ ने ऑटो ड्राइवर को इनाम के रूप मे खुशी से पैसे भी दिए है |

सैफ ने क्या कहा-

ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक जब ड्राइवर से पूछा गया कि सैफ ने उन्हें क्या कहा तो वह बोले कि , ” उन्होंने कहा टाइम पर पहुंचाया, बढ़िया है। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें पैसे भी मिले तो ड्राइवर ने कहा वो तो वही जानते हैं। हम बात नहीं कर सकते। हमारी कोई मांग नहीं है। वो जो दे वो ठीक ना दे वो ठीक। उन्होंने जो भी दिया हमने ले लिया।”

सैफ ने कितने पैसे दिए-

वहीं रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि सैफ ने ऑटो ड्राइवर को 50 हजार रुपये दिए हैं। इससे पहले ऑटो ड्राइवर ने उस रात के बारे में बताया था कि वह रास्ते में जा रहे थे कि तभी उन्हें किसी ने आवाज दी और मदद के लिए बुलाया। सैफ अली खान के साथ एक बच्चा और एक शख्स और था। ऑटो में बैठते ही सैफ ने पूछा था कि “कितना टाइम लगेगा और ड्राइवर ने कहा था।”

ड्राइवर ने यह भी बताया था कि सैफ का बहुत खून बह रहा था और उनका व्हाइट कलर का कुर्ता-पजामा लाल कलर का हो गया था। उसने उस वक्त सैफ से पैसे भी नहीं लिए थे। ऑटो ड्राइवर से मिलकर सैफ ने उन्हें अब धन्यवाद भी कहा है। दोनों की साथ की फोटोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related Latest News

Leave a Comment

google-news
Plugin developed by ProSEOBlogger